ई और टी संवर्ग के शिक्षकों का होगा तबादला,यहाँ जमा करना होगा फार्म,नोडल अधिकारी की नियुक्ति हुई

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।सोमवार को राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ई और टी संवर्ग के शिक्षकों का भी तबादला किया जायेगा। डीपीआई ने इसके लिए स्पष्ट आदेश भी जारी कर दिया है। डीपीआई की तरफ से जारी पत्र में इस बात का उल्लेख है कि शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने कर्मियों को भी स्थानांतरण नीति का लाभ मिलेगा।तबादला नीति में साफ तौर पर ई और टी संवर्ग के शिक्षकों के लिए कुछ ना लिखा जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी भ्रम की स्थिति में थे, तो वहीं शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन अब सोमवार को स्पष्ट हो गया है कि तबादला नीति का लाभ एलबी शिक्षकों को भी मिलेगा।  आदेश में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि जिला व राज्य स्तर के ट्रांसफर के लिए डीईओ कार्यालय में आवेदन जमा कराये जायेंगे।

शिक्षकों को इस बात निर्देश दिया गया है कि वो प्रारूप के अनुसार सभी जानकारी को जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा कराये वहीं दस्तावेजों को भी जमा कराने के निर्देश दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close