रथयात्रा:CM भूपेश बघेल ने पूरी की छेरापहरा की रस्म,प्रदेश मे अच्छी बारिश की कामना

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में छेरापहरा की रस्म पूरी कर सोने की झाड़ू से बुहारी लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत की। श्रीमंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को पहांडी यात्रा करते हुए रथ तक लाया गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाप्रभु की आरती की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री इसके पहले श्रीमंदिर की यज्ञ शाला के अनुष्ठान में शामिल हुए और श्रीमंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली तथा प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल , नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close