मुंबई बारिश का असर , कुछ ट्रेनें प्रभावित, 5 जुलाई को रद्द रहेगी मेल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मुम्बई एरिया में हुई भारी वर्षा के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ गाडियां रदद की गई है। इसी प्रकार रैक के अभाव में कुछ गाडियो को भी रदद करना पड रहा है।मिली जानकारी के अनुसार रैक के अभाव में रदद होने वाली गाडियो में 05 जुलाई, को मुम्बई से छूटने वाली 12809 मुम्बई-हावडा मेल रदद रहेगी।  04 जुलाई, 2019 को हावडा से छूटने वाली 12102 हावडा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रदद रहेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही दक्षिण पूर्व रेलवे खडकपुर रेल मंडल के हावडा-खडकपुर सेक्शन के उलुवेडिया रेलवे स्टेशन में संरक्षा की दृष्टिकोण से गर्डर बदलने का काम 06 जुलाई, को 22.30 बजे से 07 जुलाई को सुबह 08.30 बजे तक कुल 10 घंटे तक ट्रेफिक-सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी।जिनमे देरी से रवाना होने वाली गाड़ियो मे

1. 06 जुलाई को मुम्बई से चलने वाली गाडी संख्या 12809 मुम्बई- हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. 07 जुलाई को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12810 हावडा-मुम्बई मेल 01 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।

नियत्रित होने वाली गाडियो में
1. पोरबन्दर से चलने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबन्दर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 01 घंटे नियत्रित की जायेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियो में
1. 05 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली गाडी संख्या 121201 एलटीटी- हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस टाटानगर-चण्डिल जंक्शन-जयचण्डी पहाड जंक्शन-आसनसोल जंक्शन होकर चलेगी।
2. 07 जुलाई को पुणे से चलने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस आसनसोल जंक्शन-जयचण्डी पहाड जंक्शन-चण्डिल जंक्शन -टाटानगर होकर चलेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close