Chhattisgarh-शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन

Shri Mi
3 Min Read

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़सरगुजा-जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया है कि शासकीय शालाओं में कार्यरत् एक जुलाई को 8 वर्ष या उससे अधिक की सेवाएं पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही हेतु समय-सारिणी जारी किया गया है। समय-सारिणी के अनुसार 6 जुलाई को नियोक्ता कार्यालय जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा नगरीय निकाय द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा एवं आपत्ति का आमंत्रण किया जाना है।कार्यालयीन पत्र 22 जून 2019 द्वारा संविलियन की प्रारंभिक तैयारी करने के संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये जाकर सेवा अभिलेखों के आधार पर निर्धारित प्रारूप में वरिष्ठता सूची तैयार करने हेतु भी निर्देश दिया गया है, साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की पृथक से सूची तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत के सीईओ ने जनपद पंचायतों के सीईओ को तत्काल निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप साफ्ट कापी सहित संयुक्त हस्ताक्षर से सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने कहा है, ताकि प्रारंभिक परीक्षण उपरान्त 6 जुलाई को प्रारंभिक प्रकाशन किया जा सकें। विकल्प पत्र का प्रारूप प्रेषित किया गया है। जनपद सीईओ को अपने स्तर से समस्त संबंधित शिक्षकों को सूचित करते हुये संविलियन नहीं चाहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में विकल्प पत्र शीघ्र प्राप्त करते हुये जिला पंचायत कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांग,पूरे प्रदेश में एक साथ ग्यापन सौंपने लामबंद हो रहे शिक्षाकर्मी

साथ ही साथ पूर्ववर्ती प्रक्रिया अनुसार संबंधित शिक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन, कर्मचारी कोड प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित भरवाकर संकलित करने की कार्यवाही भी चेकलिस्ट बनाकर करने कहा गया है। अम्बिकापुर, लखनपुर एवं सीतापुर के नगरीय निकायों में भी विहित प्रक्रिया अपनाते हुये संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरीय निकायों में भी कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close