Chhattisgarh-भूपेश सरकार ने हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश…

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा को सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सरकार के इस कदम का छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंद किशोर शुक्ल ने राज्य सरकार को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है. जनता में इससे खुशी की लहर है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार के लिए काम कर रही है, उसी तरह छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण के लिए भी काम करे, क्योंकि संस्कृति का संरक्षण तभी संभव है, जब भाषा का संरक्षण हो.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close