छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश, अब तक पिछले दस साल से अधिक वर्षा रिकार्ड

Shri Mi
3 Min Read

Mumbai Heavy Rains Latest Update,Heavy Rain, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala, South Interior Karnataka, Lakshwadeep, Andaman Nicobar Islands,रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा के कारण इस वर्ष अभी तक 241.6 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है। यह पिछले दस वर्षों के औसत 226.1 मिली मीटर से ज्यादा है। प्रतिशत के हिसाब से 10 वर्षों की तुलना में इस वर्ष अभी तक 109.5 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि राज्य में वार्षिक औसत वर्षा 1282.7 मिलीमीटर होती है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 जुलाई को राज्य में औसत रूप से 25.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा बीजापुर में 91.3 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 85.4 मिली मीटर, सुकमा में 49.5 मिलीमीटर और कोण्डागांव में 43.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इस वर्ष अभी तक सबसे अधिक वर्षा कोण्डागांव जिले में 485.1 मिलीमीटर, धमतरी में 384.2 मिलीमीटर, गरियाबंद में 363.3 मिलीमीटर, बस्तर में 329.2 मिलीमीटर, बीजापुर में 313.3 मिलीमीटर, सुकमा में 302.8 मिलीमीटर, कांकेर में 290.5 मिलीमीटर, महासमुंद में 286.3 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 268.7 मिलीमीटर, रायगढ़ में 256.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इन जिलों में राज्य के औसत से अधिक वर्षा हुई है।

सबसे कम वर्षा सरगुजा जिले में 106.5 मिलीमीटर, कोरबा में 115.4 मिलीमीटर, मुंगेली में 163.3 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज में 169.7 मिलीमीटर, कोरिया में 175.6 मिलीमीटर, कबीरधाम में 175.7 मिलीमीटर, बेमेतरा में 179 मिलीमीटर, दुर्ग में 181 मिलीमीटर, रायपुर में 181.7 मिलीमीटर, जशपुर में 198.9 मिलीमीटर, बालोद में 200.9 मिलीमीटर, बिलासपुर में 206.3 मिलीमीटर, जांजगीर-चांपा में 231.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। इन जिलों में राज्य के औसत से कम वर्षा हुई है।

10 वर्षों की औसत के प्रतिशत की दृष्टि से इस वर्ष सर्वाधिक वर्षा कोण्डागांव जिले में 185 प्रतिशत, धमतरी जिले में 181.2 प्रतिशत, गरियाबंद में 180.1 प्रतिशत, रायगढ़ में 133.9, महासमंुद में 130.2, कबीरधाम में 129.4 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 122.3 प्रतिशत, कोरिया में 108.6 प्रतिशत, जशपुर में 108.2 प्रतिशत, बस्तर में 105.9 प्रतिशत, बालोद में 101.2 प्रतिशत वर्षा हुई हैं।

10 वर्षों की औसत वर्षा के प्रतिशत की दृष्टि से इस वर्ष अभी तक सबसे कम वर्षा सरगुजा जिले में 62.9 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 75.9 प्रतिशत, कांकेर में 76.7 प्रतिशत, दुर्ग में 77.8 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुजगंज में 78.7 प्रतिशत, सुकमा में 85.9 प्रतिशत, मुंगेली में 87.1 प्रतिशत, रायपुर में 96.3 प्रतिशत, बिलासपुर में 97 प्रतिशत, कोरबा में 97.3 प्रतिशत, बेमेतरा में 97.8 प्रतिशत वर्षा हुई है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close