कोटवार को दुपहिया वाहन ने मारी ठोकर,बैंक जाते समय हुआ हादसा

Shri Mi
2 Min Read

Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,तखतपुर(टेकचंद कारडा)।स्टेट बैंक जा रहे ग्राम सिलतरा के कोटवार दुपहिया वाहन चालक ने ठोकर मार दी। पुलिस ने कोटवार की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 279 337 कायम कर विवेचना में लिया है.पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिलतरा का कोटवार मिलाऊ दास मानिकपुरी 4 जुलाई को लगभग 11:00 बजे स्टेट बैंक पैसा निकालने जा रहा था।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्टेट बैंक के सामने पहुचा था उसी समय तखतपुर तरफ से मोटर सायकल के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर एक्सीडेंट कर दिया।

मैं वहीं एक्सीडेंट होने से गिर गया एक्सीडेंट से दाहिने पैर के एड़ी के पास चोट लगी उसी समय बेल्डींग दुकान में काम करने वाला भागीरथी मानिकपुरी पड़रिया का आकर उठाया और मोटर सायकल को पकड़ा तो मोटर सायकल वाला निकल भागा।

गाड़ी का नम्बर देखकर बताया कि सी जी 10 ई जी 4630 है तथा कोटवार को तत्काल अस्पताल ले गया फिर घर जाकर अपने लड़का हीरादास मानिकपुरी, अमरदास को बताया तथा सलाह लेकर रिपोर्ट करने अपने लड़का अमरदास के साथ रिपोर्ट करने आया पुलिस ने वाहन क्रमांक सी जी 10 ई जी 4630 के चालक के के विरुद्ध भादवि की धारा 279,337 कायम कर लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close