बिलासपुर रेलवे जोन को बजट में क्या मिला …? यार्ड की होगी रिमाडलिंग , इन स्टेशनों की बढ़ेगी ऊंचाई

Shri Mi
3 Min Read

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।2019-20 का बजट वित्तमंत्री, भारत सरकार निर्मला सीतारमण के द्वारा  05 जुलाई को संसद में पेश किया गया था । इसी परिपेक्ष्य में रेलवे में चल रही विभन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया ।इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए विभिन्न मदों के लिए बजट प्रावधान,विभन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है , जिसमें यात्री सुविधाओं तथा रेल विकास के कई महत्वपूर्ण कार्यो को स्वीकृति दी गई है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए बजट आबंटन की मुख्य बिन्दु जिनमे-सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

• यात्री सुविधा कार्य के लिए पिछले वर्ष की बजट 59.98 करोड़ रुपए की तुलना में इस वर्ष यात्री सुविधा कार्य के लिए तीन गुना अधिक 176.74 करोड़ रुपए आबंटित किए गए है ।
• अतिरिक्त 10 नये एस्केलेटर का कार्य ।
• रायगढ़ से कटनी स्टेशन के बीच 15 स्टेशनों (सिंगपुर, हरड़, कटोरा, घुटकू, बेलगाहना, टेंगणमादा, खोडरी, गतौरा, मदवारानी, सरगबूंदिया, उरगा, झारीडीह, राबर्ट्सन बेलपहाड़ आदि ) की ऊँचाई में वृद्धि का कार्य ।
• बिलासपुर से दुर्ग के बीच 9 स्टेशनों ( दाधापारा, चकरभाटा, दगोरी, निपनिया, मांधर, उरकुरा, सरोना, सिलीयारी एवं कुम्हारी )पर प्लेटफार्म की ऊँचाई में वृद्धि का कार्य ।
• दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 60 फूट ओवर ब्रिज का कार्य जिसमें बिलासपुर मंडल में 19 रायपुर मंडल में 02 तथा नागपुर मंडल में 39 शामिल है ।

• बिलासपुर मंडल के अंतर्गत स्टेशनों में दिव्याङ्ग टायलेट की सुविधा में बढ़ोत्तरी ।
• रायपुर मंडल के अंतर्गत स्टेशनों में कोच इंडिकेशन बोर्ड का कार्य
• भाटापार स्टेशन में अतिरिक्त बूकिंग काउंटर का कार्य
• नागपुर मंडल के गोंदिया, भंडारा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ एवं बालाघाट में कोच इंडीकेशन बोर्ड तथा दिव्याङ्ग टायलेट की सुविधा ।

• शहडोल स्टेशन में क्विक वाटरिंग प्रणाली का कार्य ।
• गैर पारंपरिक ऊर्जा के इस्तेमाल को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष के 72 करोड़ की तुलना मे इस वर्ष 156 करोड़ रुपए आबंटित किया गया है ।
• दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई में 50 मेगा वाट क्षमता की सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना पर REMCL के सहयोग से तेजी से कार्य किए जा रहे है । इस सौर ऊर्जा प्लांट से OHE के लिए तथा व्यावसायिक उपयोग किए जाएँगे । इस कार्य के लिए 50 करोड़ रुपए आबंटित किए गए है ।

• बिलासपुर यार्ड का रिमाडलिंग ।
• बिलासपुर–नागपुर के मध्य गाड़ियों को 160 कि.मी./घंटा की रफ़्तार देने के लिए रेल लाइन के दोनों तरफ 383 कि.मी. बाउंड्रीवाल/फेंसिंग के कार्य पूर्व मैन स्वीकृत था , जिसमे 75 कि.मी की अतिरिक्त स्वीकृति दी गई है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close