दिल्ली लाइन में नॉन इंटरलाकिंग…छत्तीसगढ़ – हीराकुंड एक्सप्रेस सहित इन गाड़ियों पर रहेगा असर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत दिल्ली-तिलक ब्रिज खण्ड में पांचवी एवं छठवी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 15 जुलाई से 21 जुलाई, 2019 तक उतर रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं होकर जाने वाली कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।जिनमे परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियो मे 18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस आगरा एवं मारूति सिटी के बीच परिवर्तित मार्ग आगरा-मिठा-अलीगढ जं.-खुर्जा-मारूति सिटी होकर चलेगी।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

18 एवं 20 जुलाई, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस मारूति सिटी एवं आगरा के बीच परिवर्तित मार्ग मारूति सिटी-.खुर्जा-अलीगढ जं-मिठा-आगरा होकर चलेगी। 18 एवं 19 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस निजामुदीन एवं नई दिल्ली के बीच परिवर्तित मार्ग ओखला-दिल्ली सफदर जंग-आदर्श नगर दिल्ली होकर चलेगी।21 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर- विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस नई दिल्ली एवं निजामुदीन के बीच परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली सफदर जंग-ओखला होकर चलेगी।

नियंत्रित होने वाली गाडी  मे 18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस उतर मध्य रेलवे में 15 मिनट नियत्रित की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close