एक साथ किलाबन्दी और अंबुश अभियान…लाखों रूपयों की हुई वसूली…बेटिकट यात्रियों में हलचल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— बिलासपुर रेलवे मण्डल प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों ने उस्लापुर स्टेशन में किलाबंदी और जांजगीर-नैला स्टेशन में अंबुश टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेलवे प्रशासन को अच्छी खासी सफलता मिली है। मण्डल अधिकारियों ने अभियान के दौरान दो लाख रूपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          बिलासपुर मण्डल रेल प्रशासन ने बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ किलाबन्दी और अंबुश टिकट चेकिंग अभियान चलाते हूए लाखों रूपए राजस्व वसूल किया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक-ओ.पी.जायसवाल की अगुवाई में उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट अभियान चलाया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने जांजगीर-चांपा स्टेशन में भी एंबुश टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।

             टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बेटिकट यात्रियों के बीच भारी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। कुल 362 मामलों से 2,06,525 रूपये जुर्माना वसूला गया।वसूली हुई बिना टिकट के 165 मामले, अनियमित टिकट के 144, बिना बुक लगेज के 51 , और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के 2 मामलों में चालाना काटे गए। अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई और टीटीई स्टाफ शामिल हुआ।

close