मंदिर में चोरी, चांदी का मुकुट सहित दानपेटी भी ले गए चोर, नशेड़ियों का हाथ होने की आशंका

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-बीति रात्रि में चोरों ने टिकरीपारा तखतपुर के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.सुबह पांच बजे जब मंदिर में पूजा करने के लिए जितेंद्र शुक्ला पहुंचे तो देखे कि शिवलिंग से तांबे का सर्प गायब है. फिर हनुमानजी में बंधा हुआ चांदी का मुकुट नयन भी गायब है.फिर बगल में दानपेटी की हुक भी टूट गया है तब मुहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी गई.फिर मंदिर में चोरी की घटना आग की तरह फैल गई.थोड़ी देर बाद पता चला कि टोनही डबरी स्थित हनुमान मंदिर से चांदी का छत्र मुकुट नयन भी गायब है.इस चोरी की घटना से पूरे मुहल्ले में रोष व्याप्त है.लोगों का कहना है कि चोर ने मंदिर को ही निशाना बनाया है.भगवान उसे कभी माफ नहीं करेंगे.सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस चोरी के पीछे नशेड़ियों का ही हाथ हो सकता है.क्योंकि अधिकांश नशेड़ी काम धाम नहीं कर रहे हैं.औरअपनी शौक पूरी करने के लिए चोरी की होगी.वैसे भी छोटे छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आ गए हैं यदि इस चोर को जल्द ही नहीं पकड़ा गया तो वह और हाथ आजमा सकता है मुहल्ले के रोहन सिंह विक्रम सिंग परमेस्वर सिंह कोमल सिंह नरेंद्र सिंह ज्ञान सिंह सहित अन्य ने थाने में सूचना दी है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close