महाराष्ट्र सूखाग्रस्त मराठवाड़ा में क़र्ज़ से परेशान दो किसानों ने की आत्महत्या

Shri Mi
1 Min Read

महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में बैंक के कर्जे से परेशान होकर दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीड और नांदेड जिले में दो किसानों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। बीड जिले के पठान मांडवा गांव निवासी मधुकर कोंबाडी रूद्राक्ष (55) ने अपने खेत में पेड़ पर फंदा लटकाकर खुदकुशी कर ली। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र है। सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

वहीं नांदेड जिले के गाउल गांव निवासी मानिक वकाडे (38) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपनी बंजर खेत और बैंक कर्जे से परेशान था। गौरतलब है कि मराठवाडा क्षेत्र में एक जनवरी 2019 से अब तक 400 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close