संविलयन पर विधानसभा में उठा सवाल…. अगले जनवरी तक होगा 18 हजार से अधिक शिक्षा कर्मियों का संविलयन

Chief Editor
2 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के मौजूदा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर भी सवाल किया गया  । जिस पर सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि 2018 में प्रदेश के 1,06, 954 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया है ।  जबकि जनवरी 2020 तक 18,138 शिक्षाकर्मियों का संविलियन प्रस्तावित है  ।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे
प्रश्नकाल में बेलतारा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने पूछा था कि प्रदेश में कुल कितने शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2018 को हुआ ।  1 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2020 तक कितने शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना प्रस्तावित है ।  उन्होंने इसकी वर्ग वार जानकारी मांगी थी ।  इस सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि 1 जुलाई 2018 को प्रदेश में 1,06, 995 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया   ।
जिनमें सबसे अधिक 61,140 सहायक शिक्षक पंचायत 28, 329 शिक्षक पंचायत और 17, 482 व्याख्याता पंचायत हैं ।  सबसे अधिक 7, 277 शिक्षाकर्मियों का संविलियन जांजगीर-चांपा जिले में किया गया  ।
जबकि नारायणपुर जिले में 954 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया है ।  इस सवाल के जवाब में जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2020 तक प्रदेश के 18, 138 शिक्षाकर्मियों का संविलियन प्रस्तावित है ।  जिनमें सहायक शिक्षक पंचायत के  9 ,251 शिक्षक पंचायत के 3,954 और व्याख्याता पंचायत के 4,933 शिक्षाकर्मी है ।
रायगढ़ जिले में 1549 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा ।  इसी तरह बीजापुर जिले में 93 शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा ।  बिलासपुर जिले में 947 शिक्षाकर्मियों का संविलियन जनवरी 2020 तक किया जाएगा ।  जिनमें सहायक शिक्षक पंचायत 520 , व्याख्याता पंचायत 247 और शिक्षक पंचायत 180 हैं ।
close