छत्तीसगढ़ के लिए केरोसिन कोटा घटाए जाने का मुद्दा राज्य सभा में उठा, पुनिया ने की कटौती वापस लेने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

congress,pl punia,chhattisgarhनई दिल्ली।छत्तीसगढ़ के लिए केरोसिन का कोटा घटाए जाने का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में उठाया गया ।राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए मांग की कि छत्तीसगढ़ के लिए केरोसिन के आवंटन में की गई कटौती वापस ली जाए ।पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ को 172 लीटर केरोसिन दिया जाता था । इसमें कटौती कर अब 115 हजार किलोमीटर कर दिया गया है । जिससे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि यह कटौती वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को प्रदेश सरकार की ओर से पत्र भी लिखा गया है ।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन कटौती वापस नहीं ली गई है । जिससे ग्रामीणों को आवश्यकता के अनुरूप मिट्टी तेल नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि यह बात कही जाती है कि उज्जवला योजना के कारण के केरोसिन के आवंटन में कटौती की जा रही है ‌ । लेकिन छत्तीसगढ़ की परिस्थितियां अलग है ।प्रदेश में 146 ब्लॉक हैं ।जिनमें से 50 ब्लॉक अधिसूचित क्षेत्र हैं ।

यह भी पढे-घपलेबाजी के आरोप में दामापुर बाजार सरपंच बर्खास्त, पंचायत सचिव पर FIR के निर्देश

जहां पर उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस उपलब्ध कराना कठिन कार्य है । पीएल पुनिया ने इस परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ के लिए केरोसिन आवंटन में की गई कटौती वापस लेने की मांग की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close