शिक्षाकर्मियों के संविलयन के लिए विकास खंड स्तर पर लगेंगे शिविर, जिपं ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए जिला पंचायत ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। बता दें कि शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग जिनकी सेवाएं 1 जुलाई 2019 को 8 साल या उससे अधिक पूरी हो चुकी हैं। उनकी सेवाओं का एक जुलाई 2019 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। इस संबंध में 20 जुलाई को विकासखंड स्तर पर लगने वाले शिविर के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें ओम पांडे, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान बिलासपुर, को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में विकास खंड बिल्हा के लिए।बीआर वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर, विकासखंड तखतपुर के लिए।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीआर कुर्रे सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, को डीकेपी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा विकासखंड कोटा के लिए।मनोज राय जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए बिलासपुर को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मरवाही को विकास खंड मरवाही के लिए।आनंद पांडेय सहायक परियोजना समन्वयक ,सर्वशिक्षा अभियान बिलासपुर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी, विकासखंड मस्तूरी के लिए।जीए अश्वनी कुमार सहायक संचालक (छात्रवृत्ति) जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, को शासकीय गुरुकुल विद्यालय पेंड्रा रोड में विकास खंड गौरेला और पेंड्रा के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close