जिला स्तर पर कर्मचारियों के तबादले, तहसील के कई कर्मचारी इधर से उधर

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर प्रभारी मंत्री जिला सूरजपुर के अनुमोदन पश्चात कई विभागों के कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया ।स्थानांतरण में राजस्व विभाग से श्री मुनेश्वर राम सहा. ग्रेड.02 जिला कार्यालय सूरजपुर से कार्या0 अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर, ब्रिजेश कुमार साहू सहा. ग्रेड.03 तहसील कार्यालय ओड़गी से जिला कार्यालय सूरजपुर, श्री सुनिल कुमार श्रीवास्तव सहा. ग्रेड.03 तहसील कार्यालय भैयाथान से तहसील कार्यालय ओड़गी, श्री परमेंश्वर सिंह सहा. ग्रेड.03 तहसील कार्यालय प्रतापपुर से तहसील कार्यालय प्रेमनगर, श्रीमति रैवमुनी सहा0 ग्रेड.03 तहसील कार्यालय सूरजपुर से तहसील कार्यालय प्रतापपुर, कु0 प्रिया गुप्ता सहा0 ग्रेड.03 तहसील कार्यालय रामनुजनगर से तहसील कार्यालय सूरजपुर, श्री अभिषेक साहू भृत्य तहसील कार्यालय सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, श्री ज्ञानचंद भृत्य जिला कार्यालय सूरजपुर से तहसील कार्यालय सूरजपुर, कु0 सुनिता कुशवाहा जिला कार्यालय सूरजपुर से तहसील कार्यालय भैयाथान, श्री जगधारी राजवाड़े भृत्य तहसील कार्यालय भैयाथान से जिला कार्यालय सूरजपुर।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूरजपुर से श्रीमति शीला सिन्हा सहा0 ग्रेड. 01 बाल विकास परियोजना प्रतापपुर से बाल विकास परियोजना सिलफिली, श्री अमिल कुमार पैकरा सहा0 ग्रेड. 03 जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर से बाल विकास परियोजना प्रतापपुर स्थानांतरीत किया किया गया।

यह भी पढे-स्वास्थ्य विभाग में तबादले, जिला स्तर पर कर्मचारियों की लिस्ट जारी

पशु चिकित्सा अधिकारी जिला सूरजपुर से श्रीमति सोनम पाण्डेय भृत्य कृत्रिम गर्भाधान उप केन्द्र देवनगर से विकासखण्ड पशु चिकित्सालय प्रतापपुर, श्री गुलाब सिंह परिचालक पशु औषधालय जयनगर से कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र सूरजपुर, कु. फुलमनी परिचालक कृत्रिम गर्भाधान उप केन्द्र देवनगर से पशु चिकित्सालय चेन्द्रा किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close