आदिवासी विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के तबादले,देखे सूची

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
रायगढ़-छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत आदिवासी विकास रायगढ़ अंतर्गत पदस्थ छात्रावास अधीक्षक श्रेणी श्द्य (गैर कार्यपालिक तृतीय श्रेणी) एवं आकस्मिक निधि भृत्य (मासिक दर चतुर्थ श्रेणी) के 31 कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नवीन जगहों पर पदस्थापना किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों को नवीन जगहों पर स्थानांतरण किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें छात्रावास अधीक्षक श्रेणी अंतर्गत कु.श्रीकला सिदार को प्री.मै.अ.जा.क.छात्रावास गोड़म, श्रीमती बरखा बंजारे को आदिवासी कन्या आश्रम हालाहुली खरसिया एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता को पो.मै.अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास रायगढ़ में स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह आक.नि.कर्म.(मासिक दर) अंतर्गत श्रीमती प्रीति बरेठ को प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास बरमकेला, सुरेश देवांगन को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास क्र.2 रायगढ़, ईन्दर लाल यादव को प्री.मै.अनुसूचित जाति बालक छात्रावास रायगढ़, आत्माराठिया को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास हालाहुली, जीवन सिंह राठिया को प्री.मै.अनुसूचित जाति बालक छात्रावास क्र.6 रायगढ़, श्रीमती श्याम बाई रात्रे को आदिवासी कन्या आश्रम सराईपाली, सरजू प्रसाद पटैल को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास क्र.2 नवापारा टेण्डा घरघोड़ा, जयपाल राठिया को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास क्र. 2 घरघोड़ा, भुनेश्वर पटेल को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास खरसिया, श्रीमती मंगलासो भगत को आदिवासी कन्या आश्रम, सोनाजोरी लैलूंगा, श्रीमती रोहित कुमारी राठिया को आदिवासी कन्या आश्रम नवापारा टेण्डा घरघोड़ा, सुरजन राम बंसोड़ को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास कापू धरमजयगढ़

यह भी पढे-जिला स्तर पर कर्मचारियों के तबादले, तहसील के कई कर्मचारी इधर से उधर

लोकेश कुमार सिदार को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास कनकबीरा, रेशम लाल पैकरा को पो.मै.आदिवासी बालक छात्रावास घटगांव लैलूंगा, घनश्याम कुमार चन्द्रा को प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास क्र.1 रायगढ़, श्रीमती मानकुनी कुजूर को प्री.मै. आदिवासी कन्या छात्रावास पाराघाटी, अजय कुमार चैहान को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास जामगांव रायगढ़, कमल सिंह सारथी को प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास तराईमाल तमनार, श्रीमती मंदाकिनी बेहरा को आदिवासी कन्या आश्रम महलोई विकासखण्ड तमनार, श्रीमती संतोषिनी चैहान को आदिवासी कन्या आश्रम गोढ़ी तमनार, नंदकुमार प्रधान को प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास हमीरपुर तमनार, भोजराम राठिया को पो.मै.आदिवासी बालक छात्रावास धरमजयगढ़, श्रीमती नर्मला मालाकार को प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास रायगढ़, श्रीमती शारदा राठिया को पो. मै.आदिवासी कन्या छात्रावास महाराजगंज एवं श्रीमती गीता झरिया को प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास बनहर में स्थानांतरण किया गया है। साथ ही उ.व.शिक्षक श्रीमती के.मिंज को शिक्षक संवर्ग का होने के कारण इनकी सेवायं स्कूल शिक्षा विभाग को वापस की जाती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close