बिलाईगढ़ मे यूनिफॉर्म घोटाला,चंद्रदेव राय ने विधानसभा मे उठाई जांच की मांग

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में शिक्षामंत्री ने गणवेष वितरण में हूई घोटाला को जांच व कार्यवाही करने की घोषणा की हैं।विधायक चन्द्रदेव राय ने सदन में बताया कि बिलाईगढ़ में हूई थी बड़ी मात्रा मे अनिमियतता पिछले 6 माह में 7500गणवेश जप्ती पाया गया।वही अभी भी 15000 हजार गणवेश डंप रखे पड़े हूये है।बुधवार को सदन में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने पुरक प्रश्नोत्तर में बिलाईगढ़ विकास खण्ड में हुई घटिया क्वालिटी की गणवेश वितरण प्रणाली पर सवाल उठाया और 2013-14,से लेकर 2015,16,17,2018 तक हूई भष्ट्राचार पर कार्यवाही की मांग की।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

गुरुवार को विधायक ने सदन को बताया की मैं स्वयं कलेक्टर बलौदाबाजार को इस सम्बंध मे शिकायत भी किया।विधायक द्वारा मंत्री से पूरे मामले पर जांच कर दोषियो पर कार्यवाही करने की मांग की गई।

वही आसन्दी के निर्देश के बाद शिक्षा मंत्री ने सदन में पूरी मामला की जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही करने की बात कही।यह मामला इस लिये गंभीर है क्योंकि विधायक से पुर्व शिक्षक नेता चंद्रदेव राय ने यह शिकायत किया था पर पुर्ववती सरकार के बड़े नेताओं का हाथ था। इस कारण जांच व कार्यवाही नहीं हो पाया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close