शिक्षाकर्मियों के संविलयन में बेवजह देरी, अभी तक आईडी जनरेट नहीं, संजय शर्मा बोले – अधिकारियों पर हो कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

परीक्षा शुल्क,पर्यावरण विषय,12 वी कक्षा,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ,बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जुलाई 2019 में 08 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षा कर्मियों के संविलियन प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है, अभी तक आईडी जनरेट नही किया गया है, तथा संविलियन आदेश भी जारी नही किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संविलियन किये जाने हेतु सभी सीईओ और डीईओ को आदेश जारी करते हुए समय सीमा में संविलियन किये जाने के निर्देश जारी किए है, किन्तु कई जिले निर्धारित कलेण्डर से पीछे चल रहे है। संजय शर्मा ने संविलियन प्रक्रिया में देर करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए उनकी निंदा की है।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा है कि अविलम्ब आईडी जनरेट करते हुए संविलियन प्रक्रिया को पूर्ण किया जावे, तथा संविलियन आदेश भी शीघ्र जारी किया जावे। जुलाई 2019 में पंचायत व ननि के लगभग 14500 शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया जाएगा। जुलाई 2019 का वेतन संविलियन हुए शिक्षको को 5 अगस्त तक ट्रेजरी से मिले, इसलिए संविलियन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जावे।

यह भी पढे-छत्तीसगढ़:मिड डे मील में अंडे का फंडा…कोई समर्थन तो कोई विरोध में…एमडीएम में सुधार की फिकर किसी को नहीं

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close