शिक्षा कर्मियों के संविलयन की प्रक्रिया में लेटलतीफी , शासन के निर्देश अनुसार नहीं हो रहा काम, फेडरेशन ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर-जिले में शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने की प्रक्रिया में अनावश्यक लेटलतीफी की जा रही है। राज्य शासन के द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के तहत कार्य नही हो पा रहा है। जो राज्य शासन के निर्देश का उल्लंघन है। छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन ने संविलियन प्रक्रिया में हो रही लेटलतीफी को लेकर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय उपाध्यक्ष रत्नाकर खुटिया,मेघश्याम पैंकरा जिला सचिव सागर यादव जिला मीडिया प्रभारी रविगुप्ता प्रवक्ता एलन साहू जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता बंजारा, एवम शाहिद खान,रवि यादव संजय मेहर सूर्यलाल साहू नरेंद्र सोनी,घनश्याम गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार एक जुलाई के पूर्व आठ वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिए राज्य शासन ने तिथिवार समय सारिणी भी निर्धारित की है। जिसके अंतर्गत पूरी प्रक्रिया को पूरा करना है। लेकिन जिले में संविलियन की प्रक्रिया में बहुत लेटलतीफी की जा रही है। अब तक शिक्षाकर्मियों का आईडी जनरेट नही किया गया है। बीईओ आफिस में शिविर भी नही लगाया गया है। शिविर लगाने के संबंध में जिले के उच्चाधिकारी द्वारा अब तक कोई आदेश भी जारी नही किया गया है। जबकि दूसरी ओर प्रदेश के कई अन्य जिला में शनिवार को शिविर लगाकर संविलियन प्रक्रिया को पूर्ण कंरेंगे पर जशपुर जिले का अभी तक आता पता नही है जिसके कारण जिले के 8 साल से कम वाले शिक्षकर्मियो में आक्रोष व्याप्त है।

राज्य शासन द्वारा तिथिवार निर्धारित समय सारिणी के अंतर्गत 17 जुलाई 2019 को एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, अंतिम वरिष्ठता सूची को जिला शिक्षा अधिकारी/संचालक लोक शिक्षण को प्रेषित करना था। वहीं 22 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक एलबी व सहायक शिक्षक एलबी का पदस्थापनावार व नामवार संविलियन आदेश जारी किया जाना है। 23 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक एलबी व सहायक शिक्षक एलबी का पदस्थापनावार वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाना है। लेकिन विभाग की वर्तमान सुस्त कार्यप्रणाली को देखकर लगता है कि 22 जुलाई को संविलियन आदेश जारी नही हो पाएगा। इसके अलावा राज्य शासन के आदेशानुसार संविलियन होने वाले शिक्षाकर्मियों को जुलाई माह का वेतन शिक्षा विभाग से देना है।

फैडरेशन के ब्लाक अध्यक्षगण लवकुमार गुप्ता, नरेश यादव,कायम अली,भरत यादव,अशोक कुमार कुर्रे,प्रेमशंकर यादव,गणेश भगत,कमलेश साय ने बताया कि राज्य के कई जिलों में संविलियन प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा चुका है। लेकिन हमारे जशपुर जिले में प्रक्रिया में बहुत विलंब किया जा रहा है। संघ ने समय सीमा में संविलियन प्रक्रिया को पूरा नही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री,पँचायत मंत्री सहित राज्य के प्रमुख सचिव को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन/शिकायत पत्र सौपा जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close