विधानसभा में बोले धरम कौशिक-आज तक नहीं हुआ किसानों का कर्ज माफ

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वादा झूठा साबित हुआ। आज भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। जिसके बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने उनसे पूछा कि आप का कर्ज माफ हुआ है या नहीं? जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह चर्चा का विषय नहीं है। हमारी सरकार ने जो योजना बनाई थी वह सिर्फ भाजपा के लिए नहीं थी और आपकी सरकार ने जो योजना बनाई है वह सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं है। अगर आप की योजना सिर्फ कांग्रेस के लिए है तो मैं यहां घोषणा करता हूं कि हमारे सभी सदस्यों की जो राशि माफ की गई होगी वह वापस कर देंगे।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पहले कौशिक ने कहा कि जब नई सरकार आती है तो जनता की उम्मीदें होती हैं। विकास की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी इस बात को लेकर अपेक्षा होती है। लेकिन यह पहली सरकार है जिस की गति उल्टी है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विकास के लिए पत्र जारी किया जाता है लेकिन राशि स्वीकृत होने के बाद भी विकास के काम नहीं हो रहे हैं।

पंचायतों और र नगरीय निकायों में जो राशि भेजी गई है, उसे वापस बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है। कौशिक ने कहा कि देश की जनता ने जनादेश देकर सरकार को बता दिया कि अगर वह 68 सीट दे सकती है तो वापस भी ले सकती है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 68 सीट हारने के बाद भी लोकसभा चुनाव में उसके 9 सांसद चुने गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close