प्रियंका का मिर्जापुर में धरना, CM भूपेश बघेल बोले – यूपी सीएम की तानाशाही और अराजकता का प्रमाण

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।सोनभद्र जिले के घोड़ावल क्षेत्र में गांव के मुखिया और उनके समर्थकों ने बीते 17 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर दस लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ 28 लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस नरसंहार के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में रोक लिया गया. इसके विरोध में प्रियंका गांधी मिर्जापुर में ही धरने पर बैठ गई हैं. इस घटना को निंदनीय बताते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश के सीएम की तानाशाही और अराजकता का प्रमाण है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये यह क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने से रोकना व गिरफ्तार करना उ.प्र के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट की तानाशाही और अराजक प्रवृत्ति का प्रमाण है.

यह भी पढे-छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 2 अक्टूबर को, स्पीकर डॉ . महंत बोले – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित होगा सत्र

राम-राज्य का नारा देने वाले ढोंगी लोग कभी रामायण पढ़कर असली ‘लोकतंत्र’ का अर्थ भी जान लें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close