भाई के खिलाफ इन्कम टैक्स की कार्रवाई पर मायावती ने कहा – बीजेपी के लोग पहले खुद अपना गिरेबान झांककर देखें

Shri Mi
2 Min Read

Mayawati, Bsp, Bsp News, Mayawati News, Election Commission News, Evm Tempering, Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019,Bahujan Samaj Party Chief, Bsp, Lok Sabha Election 2019, Lok Sabha Election 2019, General Election 2019, Priyanka Gandhi, Pm Narendra Modi, Priyanka Gandhi Dynasties, Dynasty Politics, Congress, Bjp, Lok Sabha Election In East Up,,Bsp, Mayawati, Pm Narendra Modi, Loksabha Election 2019,,Mayawati, Bsp, Mayawati On Twitter, Bsp,,Mayawati Reaction On Rajya Sabha Election Result Sp Bsp Gorakhpur Phulpur Bypoll,नईदिल्ली।आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई से बौखलायी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग और रिश्तेदार रातों-रात धन्ना सेठ बन जाते है और यदि वंचित वर्ग अपने कारोबार को आगे बढ़ता है तो उन्हे तकलीफ होती है।मायावती ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा “ भाजपा के लोग एवं इनके रिश्तेनाते रातों-रात धन्नासेठ बन जाते हैं तो वे उसे जायज ठहराते हैं और यदि हमारे इन वंचित वर्गों में से कुछ लोग अपने खुद के कारोबार करने के मामले में थोड़ा भी आगे बढ़ते है तो तब फिर इन्हें काफी ज्यादा तकलीफ होती है और फिर वे सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके अपना इनसे जातिवादी द्वेष निकालते हैं। ”सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये यह क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होने कहा कि जातिवादी मानसिकता वाले भाजपा के लोगों को चाहिये कि वे इस मामले में कुछ भी उंगुली उठाने से पहले खुद भी अपने गिरेबान में झांककर देखे तो यह ज्यादा बेहतर होगा और फिर भी यदि वे अपने आपको ’हरिश्चन्द्र’ मानकर चलते हैं तो फिर वे एक बार यहाँ सभी की यह जरूर जाँच करवा लें कि राजनीति में आने के पहले उनके तथा उनके परिवार वालों के पास कितनी सम्पत्ति थी और अब कितनी है ताकि देश के सामने दूध का दूध व पानी का पानी साफ हो जाये।

यह भी पढे-Chhattisgarh-49 पुलिस कर्मियों के तबादले…एसपी ने जारी किया आदेश…देखिये पूरी सूची

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान लगभग दो हजार करोड़ से ज्यादा धन भाजपा के बैंक खाते में आया है, उसका भी खुलासा देश के सामने करने की जरूरत है। क्या यह बीजेपी की बेनामी सम्पत्ति नहीं है। बीजेपी ने ईवीएम के साथ-साथ इसी धन के प्रभाव से गरीबों व मजलूमों आदि का वोट खरीद कर चुनाव जीता, जो कोई लुकी-छिपी बात नहीं है बल्कि जग-जाहिर सत्य है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close