शिक्षा कर्मियों की संस्था प्रमुख पदों पर पदोन्नति सहित कई मांगो पर चर्चा, संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ मिला PCC अध्यक्ष मरकाम से

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।सोमवार को संयुक्त शिक्षक/शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधिमण्डल प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्त्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाये जाने पर मोहन मरकाम को बधाई देते हुए उनके निवास स्थान कोंडागांव जाकर मिला और विभिन्न मांगों एवम् समस्याओ को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम को प्रदेश के शिक्षको की विभिन्न समस्या से पॉइन्ट टू पॉइंट चर्चा की गई जिसमें संविलियन की प्रक्रिया में हो रही देरी की शिकायत की गई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक भर्ती से पूर्व समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की बात की गई।शिक्षा कर्मीयो के संस्था प्रमुख के पदों पर पदोन्नति करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने, lb शब्द हटाने , व्याख्याता lb को आहरण संवितरण का अधिकार दिलाने,लम्बित एरियर्स राशि का अतिशीघ्र भुगतान करने, शिक्षक lb संवर्ग को प्रशाशनिक पदों पर प्रतिनियुक्ति करने समेत सभी प्रदेश स्तरीय मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।

केदार जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी बिंदुओं को मुख्यमन्त्री के समक्ष रखते हुए जल्द ही समाधान कराने का भरोसा दिलाया है।

प्रतिनिधि दल में कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम के अलावा संघ के बस्तर सम्भागीय अध्यक्ष यशवंत देवांगन, जिला शाखा अध्यक्ष शिवराज ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष कौशल नेताम, सचिव ब्रजेश तिवारी मिडिया प्रभारी रामदेव कौशिक, प्रवक्ता रोशन हिरवानी, संतोष जायसवाल, जय लाल पोयम, अमित मंडावी ,दिनेश टेकाम डमरू मरकाम जैरासि कौसिक, मुकेश समरथ, आसमन कोर्राम, सुमिरन नेताम, सुकमन नेताम आदि सम्मिलित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close