सावन के पहले सोमवार शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों का सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए तांता लगा रहा। भक्त सुबह से जल लेने के लिए मनियारी नदी सहित आसपास के तालाब पहुंचें और जल लेकर भगवान महादेव को जलाभिषेक किए। वहीं हर वर्ष की तरह भक्त बेलपान स्थित भगवान नर्मदेश्वर में नर्मदा कुण्ड से जल लेकर अभिषेक करने के लिए पहुंचें तो उन्हें निराशा हाथ लगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुण्ड सूखा हुआ है इस कारण भक्त आसपास से जल लेकर महादेव का जलाभिषेक किए। नगर के ब्लाक कालोनी टिकरीपारा महामाया मंदिर बजरंग नगर कालेजपारा सहित जनकपुर स्थित तख्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचें और पूजा अर्चना कर प्रार्थना किए।

प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर बेलपान पहुंचकर भगवान नर्मदेश्वर का पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे सुरेश ठाकुर गरीबा यादव मोहित सिंह राजपूत यावेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close