स्कूल में बच्चों की सरकार, बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री बने अनुराग

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर :- बाल कैबिनेट के गठन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) में दिनाँक 20 जुलाई 2019 को सम्पन्न चुनाव प्रक्रिया का चुनाव परिणाम आज दिनाँक 22 जुलाई 2019 को मतगणना पश्चात् चुनाव प्रभारी गौतम शर्मा के द्वारा घोषित किया गया। मतगणना सायं साढ़े 3 बजे शुरू हुआ, सभी बच्चों में बाल कैबिनेट के चुनाव परिणाम को जानने की काफी उत्सुकता रही।चुनाव प्रभारी गौतम शर्मा ने बताया कि बाल कैबिनेट चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए 3, शिक्षामंत्री पद के लिए 3 और स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसका चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा- प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अनुराग साहू को 17 मत, प्रिंस कुमार साहू को 8 मत व मिथलेश साहू को 5 मत मिले, शिक्षामंत्री पद की उम्मीदवार कुमारी रूचि साहू को 15 मत, कुमारी अनुराधा साहू को 7 मत व कुमारी दिप्ती साहू को 2 मत तथा 6 मत निरस्त एवं स्वास्थ्य मंत्री पद के उम्मीदवार छोटू कुमार साहू को 8 मत, कुमारी रानी साहू को 13 मत व कुमारी राखी साहू को 1 तथा 8 मत निरस्त हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनाव परिणाम अनुसार बाल कैबिनेट “बच्चों की सरकार” के प्रधानमंत्री अनुराग साहू, शिक्षामंत्री कुमारी रूचि साहू तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी रानी साहू बने तथा अन्य सभी पद निर्विरोध रहे। मतगणना अधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व प्रभारी प्रधानपाठक श्रीमती अनिता पैंकरा, शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल, छात्र राकेश साहू, महेंद्र सिंह, कुमारी आशा यादव और कुमारी मनीषा साहू ने निर्वहन किया।

चुनाव परिणाम घोषणा के पश्चात् शाला परिवार ने सभी विजयी उम्मीदवारों को माला पहनाकर उनका विजय तिलक कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शाला के सभी बच्चों ने विजयी उम्मीदवारों को रंग – गुलाल लगाकर उनसे गले मिलकर बधाई दिया और विजयी जुलूस निकाला गया । कल दिनाँक 23 जुलाई को “बच्चों की सरकार “ के मंत्रियों का शपथ- ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस चुनाव प्रक्रिया में प्रभारी प्रधानपाठक अनिता पैकरा, शिक्षक गौतम शर्मा, राजेन्द्र जायसवाल का सक्रिय योगदान रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close