तखतपुर में ऋण माफी तिहार : रश्मि सिंह ने कहा – कांग्रेस सरकार को है हर वर्ग की चिंता

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।ऋण माफी तिहार का आयोजन विधायक रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में सेवा सहकारी समिति तखतपुर में किया गया। जहां 412 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं 274 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की राशि का चेक वितरण किया गया।टिकरीपारा सोसायटी में आयोजित ऋण माफी तिहार में संबोधित करते हुए विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एक मात्र ऐसी सरकार है जो अपने चुनावी वादे को सरकार गठन होते ही पूरा करना शुरू किए जिसमें पहला वादा कर्जा माफी दूसरा वादा 25 सौ रूपए में धान खरीदी को पूरा किए।

कांग्रेस की सरकार को हर वर्ग की चिंता है लेकिन जिनके बदौलत हम सभी भोजन पाते है उन किसानों की सबसे ज्यादा चिंता भूपेश बघेल की सरकार कर रही है हमारी सरकार का मनना है कि जब प्रदेश के किसानों को आर्थिक मजबूती दी जाएगी तो उनके धन से बाजार में पैसा आएगा।

और इससे अन्य रोजगार परक काम होंगे व्यवसायीयों की रोजी रोटी चलेगी हर वर्ग लाभांवित होगा आज हमारी सरकार किसानों को ऋण माफी का प्रमाण प्रत्र देकर उन्हें ऋण से मुक्त कर रही है।

ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड जगजीत सिंह मक्कड अशोक ठाकुर सुनील शुक्ला मुकीम अंसारी गरीबा यादव ज्ञान सिंह ठाकुर मोहित सिंह राजपूत अवधेश शुक्ला रहे।

कार्यक्रम में 412 किसानों को 1 करोड 64 लाख रूपए का ऋण माफी प्रमाण पत्र 274 किसानों को 1 करोड 6 लाख रूप्ए का किसाना क्रेडिट कार्ड का चेक वितरण किया गया। तथा 17 लाख 87 हजार रूपए का खाद एवं बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे एवं आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक सूर्यकांत जायसवाल ने किया।

इस अवसर पर शिवकुमार ठाकुर भगवान सिंह ठाकुर धर्मेश दुबे हरविंदर हूरा विक्रम सिंह ठाकुर वरूण सिंह ठाकुर चंद्रप्रकाश देवांगन राजू सिंह ठाकुर राहुल तिवारी अभिषेक पाण्डेय बबलू गुप्ता साबिर जायसी ओमप्रकाश निर्मलकर संतोष यादव लखन लाल धनकर ए के सतपाल ए के सिंहा ए के जांगडे दिलशाद अहमद प्रीतम सिंह संतोष देवांगन सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close