समीक्षा बैठक में भड़के पुलिस अधीक्षक ने कहा-लंबित मामलों का 15 दिवस के अंदर करें निराकरण

Shri Mi
3 Min Read

रामनुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) जिले पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि थाना व चौकी में आने वाले फरियादियों के साथ शालीन व मर्यादित व्यवहार करें। उनकी शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करना तय करें। किसी भी संदेही को पूछताछ के लिए थाने लाए जाने पर पूरी जिम्मेदारी से किसी अधिकारी को कर्तव्यस्थ करें,जो प्रकरण से जुड़े तथ्यों को लेकर जानकारी एकत्रित कर सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक में एसपी टी.आर.कोशिमा ने लंबित अपराध व शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। लंबित मामलों पर गहरी नाराजगी जताते हुए 15 दिवस के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण करने का निर्देश उन्होंने दिया।

लंबित प्रकरणों को लेकर सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना व चौकी प्रभारियों को मार्गदर्शन दें। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई गिरफ्तारी व जमानती वारंटों की शत प्रतिशत तामीली टीम बनाकर करने तथा अदम तामील वारंटों की तस्दीक अनिवार्य रूप से करने हेतु संबधित थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

गुम इंसान के प्रकरणों में विशेष ध्यान देते हुए उनकी बरामदगी के लिए टीम बनाकर प्रभावी व समुचित प्रयास करने तथा दीगर प्रांत जाने वाली टीमें अनुमति प्राप्त कर ही दीगर प्रांत रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को ग्राम रक्षा समिति की बैठक व जन मित्र की बैठक लेने तथा क्षेत्र में चलित थाना अनिवार्य रूप से लगाने व प्रत्येक थाना,चौकी में जन सुविधा केंद्र व महिला डेस्क संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में बीट प्रभारी नियुक्त करने व पास्को एक्ट में गिरफ्तारी कर समय सीमा में चालान न्यायालय में पेश करने व विवादित जमीन संबंधी रिपोर्ट मिलने व त्वरित उचित वैधानिक कार्रवाई करने व पुराने खात्मा खारीजी प्रकरणों में न्यायालय से शीघ्र स्वीकृति कराने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना व चौकी में आने वाले फरियादियों के साथ शालीन व मर्यादित व्यवहार करने व उनकी शिकायत, आवेदन पर वैधाानिक,यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने व थाना,चौकी में साफ-सफाई व अभिलेखों के संधारण हेतु तथा समय-समय पर वाहनों की चेकिंग करते हुए बिना हेलमेट,शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्घ विधिनुकूल कार्रवाई करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की जांच समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंदलाल धृतलहरे, डीएसपी रितेश चौधरी,एसडीओपी वाड्रफनगर धु्रवेश जायसवाल,रामानुजगंज से नितेश गौतम,रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर, यातायात प्रभारी,कार्यालय स्टाफ सहित समस्त थाना,चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close