Chhattisgarh:नव मनोनीत राज्यपाल अनुसूईया उइके पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर CM भूपेश बघेल के साथ पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के शनिवार शाम स्वामी विवेकानंद विमानतल स्थित स्टेट हैंगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्यपालउइके का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राज्यपाल का विमानतल स्थित स्टेट हैंगर पर गृहमंत्रीरी ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, राज्यसभा सदस्य श्री रामविचार नेताम, छाया वर्मा, पूर्व सांसद  विक्रम उसेंडी, विधायकगण बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, एस. पी. सोरी, डॉ. विनय जायसवाल,विक्रम भगत, विनोद चन्द्राकर, अनिता शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं प्रेम प्रकाश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के. आर. पिस्दा, जनप्रतिनिधिगण, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।

यह भी पढे-गणित टीचर के तबादले से पालक – छात्रों में नाराजगी, स्कूल में लगाया ताला

राज्यपाल सुश्री उइके का स्वामी विवेकानंद विमानतल में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने अगुवानी की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी भी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close