एसईसीएलःअनुसूचित आयोग अध्यक्ष साय ने कहा…बेहतर किया जाए प्रयास….एसईसीएल से मांगा कल्याणकारी हिसाब

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार ने रायपुर में एसईसीएल की समीक्षा बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय और सदस्य माया चिंतामण इवनाते विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान एसईसीएल सीएमडी ए पी पंडा निदेशक कार्मिक डॉ. आर. एस, झा समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख और नोडल अधिकारी उपस्थित हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       बैठक में आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय ने एसईसीएल प्रबंधन के साथ अनुसूचित जनजातियों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कल्याणकारी प्रावधानों, दोन्नति समेत नई भर्तियों को लेकर मंथन किया। बैठक में अनुसूचित जनजातियों को लेकर किये जा रहे प्रयासों, क्षमता उन्नयन पर विशेष प्रशिक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया।   प्रबंधन ने आयोजन प्रमुख को आश्वासन  दिया कि कंपनी सदैव की तरह समस्त कर्मियों के कल्याण को लेकर सजग है।

close