हरेली तिहार मनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को आएंगे बिलासपुर,गनियारी में करेंगे प्रदेश के पहले “आजीविका अंगना” का उद्घाटन

Shri Mi
4 Min Read

कृषि ऋण माफ,नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी -एला बचाना है संगवारी,चार चिन्हारी,छत्तीसगढ़,जनादेश,छत्तीसगढ़ ,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,bhupesh baghel, cm ,chhattisgarh,news,hindi news,cg news,raipur,bemetara,सदस्यों की संख्या बढ़ाने,extended cabinet chhattisgarh,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मंत्रिपरिषद,bhupesh baghel,chhattisgarh,cmo,,सांसद राहुल गांधी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,किसानों की भूमि,लोहांडीगुड़ा क्षेत्र,टाटा इस्पात संयंत्र,आदिवासी बहुल बस्तर,बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तखतपुर ब्लॉक के गनियारी में प्रदेश के पहले आजीविका अंगना ; मल्टी एक्टिविटी सेंटरद्ध का उद्घाटन 1 अगस्त को करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नेवरा स्थित गौठान में नवनिर्मित 26 गौठानों का लोकार्पण भी करेंगे। वे नेवरा स्थित गौठान में हरेली तिहार मनाएंगे। इस अवसर पर वे कृषि यंत्रों का पूजनए पारंपरिक पत्ता बांधनाए गाय की पूजा एवं कलेवा खिलाएंगे।बघेल नेवरा में सभा को संबोधित भी करेंगे।पारंपरिक खेल और व्यंजन भी . बघेल छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल जैसे गेंड़ीए नारियल फेंकए कबड्डी आदि कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों जैसे फराए चीलाए ठेठरीए खुर्मीए पपची का लुत्फ उठाएंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अगस्त को हरेली तिहार के अवसर पर बिलासपुर जिले में आ रहे हैं। इस अवसर पर वे ग्राम गनियारी स्थित प्रदेश के पहले आजीविका अंगना; मल्टी एक्टिविटी सेंटरद्ध का उद्घाटन करेंगे। यहां वे ग्रामीण औद्योगिक परिसर में बॉयोगैस संयत्र का लोकार्पण भी करेंगे। ये संस्थान में गनियारी गौठान परिसर में बनाया गया है। जिसमें मिनी राईस मिलए तेल मिलए बॉयो गैस संयत्र एवं अन्य संयत्र स्थापित किये गये हैं।

गनियारी स्थित आजीविका अंगना ढाई एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसकी लागत करीब 3 करोड़ 68 लाख है। यहां पर वे डोम के अंदर सिलाई मशीन प्रशिक्षणए गणवेश निर्माणए जूट बैग निर्माणए अगरबत्ती निर्माणए एलईडी बल्ब निर्माणए कांच की चूड़ी निर्माणए सेनेटरी पैड निर्माण का अवलोकन करेंगे। श्री बघेल ई रिक्शा में बैठकर डोम के बाहर संचालित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। डोम के बाहर महिलाओं के द्वारा पेवर ब्लॉकए फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माणए सीमेंट पोल निर्माण एवं चैन लिंक फैंसिंग निर्माण किया जा रहा है।

रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार. आजीविका अंगना; मल्टी एक्टिविटी सेंटरद्ध का निर्माण कार्य अगस्त 2018 में शुरू किया गया। ये सेंटर रिकॉर्ड समय में एक साल में ही बनकर तैयार हो गया है। आजीविका अंगना को कार्य के हिसाब से दो भागों में विभक्त किया गया है। डोम के अंदर आंतरिक एवं डोम के बाहर बाह्य गतिविधियों में महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर रही हैं।

महिलाएं हो रहीं आर्थिक रूप से मजबूत. गनियारी मल्टी एक्टिविटी सेंटर में महिलाएं स्व सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। आंतरिक एवं बाह्य गतिविधियों में लगभग 650 महिलाएं कार्य कर रही हैं। समूह की महिलाओं द्वारा पिछले बीस दिन में लगभग 57 लाख रुपये से अधिक उत्पादन का विक्रय किया जा चुका है। जिसमें से महिलाओँ को 20 लाख से अधिक का लाभांश प्राप्त हुआ है।

महिलाओं को मिल रहा 5 रूपये में भरपेट भोजन. आजीविका अंगना में आने वाली महिलाओं को घर से खाना लाकर आने की चिंता नहीं करनी पड़ रही है। उन्हें इसी परिसर में श्रमिक अन्न सहायता केंद्र में मात्र 5 रूपये में भोजन प्राप्त हो रहा है।मुख्यमंत्री करेंगे सामग्री वितरण. गनियारी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दो सौ महिलाओं को सुरक्षा उपकरणए सौ महिलाओं को सिलाई मशीन वितरणए सौ महिलाओं को सायकिल वितरण और पांच महिलाओं को ई रिक्शा का वितरण करेंगे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close