आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल अनुसूया उइके से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास का आश्वासन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व सांसद सोहन पोटाई के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सुश्री उइके को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।राज्यपाल सुश्री उइके ने सर्व आदिवासी समाज की ओर से पूरी आत्मीयता के साथ उनका स्वागत करने के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि आदिवासी समाज की भावनाओं और अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए यथा संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या का समाधान कैसे हो, इसके लिए एक कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें अधिकारियों के साथ ही आदिवासी समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए आदिवासी सलाहकार परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बेहतर लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए आवश्यक प्रयास किया जाएगा। राज्यपाल ने सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आवश्यक प्रयास करेंगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार आदिवासी समाज से राज्यपाल के पद पर महिला को नियुक्त करने पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज की समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया। पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई ने कहा कि सुश्री उइके के राज्यपाल नियुक्त किये जाने से आदिवासी समाज गौरान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि सुश्री उइके द्वारा राज्यपाल पद का दायित्व ग्रहण करने से आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होगा। प्रांतीय अध्यक्ष बीपीएस नेताम और श्री एन. एस. मंडावी ने भी आदिवासी समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रांताध्यक्ष श्री विनोद नागवंशी ने आभार व्यक्त किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close