Chhattisgarh-गृह मंत्री के सख्त निर्देश, वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली होगी बंद, कांग्रेस ने कहा-भाजपा शासन काल में होती थी रमन टैक्स की वसूली

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Congress Issues Whip,Congress Targets Pm Modi In Cbi Vs Cbi Case After Sc Verdict Randeep Singh Surjewala,रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वाहन चेकिंग के दौरान हो रही वसूली को रोकने कड़े निर्देश दिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों ही वाहन की चेकिंग करेंगे और गलती पाए जाने पर चालान होगी नगद राशि नहीं लिया जाएगा इस निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान वाहन चालकों के गले में गमछा देखकर गाड़ी रोकी जाती थी और कागजात पूरा होने के बाद भी कोई खामी नहीं पाए जाने पर भी रमन टैक्स लिया जाता था। वाहन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली से छत्तीसगढ़ की जनता पीड़ित रही है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस की अवैध वसूली पर सख़्ती से विराम लगाने के लिए वाहन चेकिंग करने का अधिकार डीएसपी रैंक के अधिकारियों तक सीमित कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता को एक बड़ी राहत देने का काम किया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

15 साल के भाजपा शासनकाल में वाहन चेकिंग के नाम से बेवजह वाहन चालकों को परेशान किया जाता था। कई बार तो वाहन चालकों के साथ अमानवीय हरकत भी होती रही है मारपीट सीनियर सिटीजन, महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार की घटनाये भी होती रही है।

गृहमंत्री के निर्देश के बाद अब वाहन चेकिंग के नाम से जनता को परेशान करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही होगी। अवैध वसूली पर विराम लगेगा डीएसपी से नीचे के अधिकारी चेकिंग नहीं कर पाएंगे कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्णय का कांग्रेस स्वागत करती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close