आम के पेड़ पर चिपका नक्सली पर्चा , पुलिस ने शुरू की सर्चिंग

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो की कुरड़ीह में पंचायत सचिव के घर के पास आम के पेड़ से चिपका हुआ नक्सली पर्चा पाया गया है। पर्चा कोयल संग कमेटी की ओर से जारी किया गया है। पर्चे में पुलिस के विरोध में बातें लिखी गई हैं। पर्चा मिलने के बाद से पुलिस की नींद हराम हो गई है ।चांदो पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार क्षेत्र की सर्चिंग कर रहे हैं। और पर्चा मिलने वाले स्थान के आसपास घेराबंदी किए हुए हैं।हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।पर्चे के संबंध में पुलिस ने बताया कि झारखंड में सक्रिय कोयल संघ कमेटी के कमांडर बिगन और मृत्युंजय का नाम सामने आ रहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हालांकि पुलिस इस मामले पर किसी भी प्रकार की नक्सली मूवमेंट की बात नहीं कर रही है।इस मामले को केवल दहशतगर्दी की बात कह रही है। घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के मौजूद होने की कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है ।पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि बॉर्डर क्षेत्र में नक्सलियों की आमद रफ लगातार बनी रहती है। फिलहाल पुलिस का सर्चिंग अभियान बड़े स्तर पर जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close