भूपेश सरकार ने शपथ लेते ही निभाया अपना वादा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह शामिल हुई ऋण माफी तिहार में

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-छत्तीसगढ़ के किसानों ने ऐसी सरकार पहले नहीं देखी होगी जो अपने इतने बड़े चनावी वादों को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण लेते ही अगले पल में ही प्रथम प्राथिमकता के साथ निभाया है और शायद यही पहेली सरकार होगी जो किसानों का तुरंत ही राशि माफ़ किया है।जो 15 साल तक बैठी निक्कमी सरकार को हजम नहीं हो रहा है और वे अफवाहों का बाजार गर्म कर के पूरे प्रदेश में भ्रम फैला रहा है।तख्तपुर एमएलए रश्मि आशिष सिंह ने तखतपुर विधानसभा के मोछ गांव के सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत आयोजित कृषि रीढ माफ़ी तिहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

रश्मि आशिष सिंह ने कहाँ की उनकी कोशिश रहती है कि हर आयोजन हर कार्यक्रम में शामिल रहू ताकि वे अपनी जनता अपनी मतदाता छेत्रवासिसो के बीच में जाकर उनका हालचाल लेती राहु मोछ हाईस्कुल की छात्राए एवम छात्र से मुलाक़ात कर के उनकी समस्यों को सुना और जल्द ही समस्यों का निराकरण करने का आसवान दिया।

उक्त अवसर पर बिरझे राम सिंगरौल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,सुनील शुक्ला जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,गरीबा यादव ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस,मोहित सिंह पार्षद प्रतिनिधि नगर पालिका तखतपुर,जनक राम सिंगरौल सरपंच ,शिवेन्द्र कौषिक,यावेंद्र सिंग ,उदय वासुदेव ,सूर्यकान्त जायसवाल शाखा प्रबंधक को आप रेटिव बैंक,टेक लाल सिंगरौल अध्यक्ष मोछ सोसायटी,परमेश्वर सिंगरौल अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस,नीलकंठ सिंगरौल,घासीराम सिंगरौल,बदन नवरंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे ,कार्यक्रम का संचालन सूर्यकान्त जायसवाल शाखा प्रबंधक को ऑफ़ बैंक तखतपुर द्वारा किया गया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close