गनियारी मल्टी स्किल सेंटर में CM भूपेश बघेल बोले-पहले फिरोजाबाद से आती थीं चूड़ियां…अब गनियारी की दीदी बना रही

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गनियारी हेलीकॉप्टर से पहुचे हेलीपेड से मल्टी स्किल सेंटर गनियारी पहुँचकर लोगो को संबोधित किया।उन्होंने सबसे पहले शंकर भगवान के जयकारे के साथ अपने उदबोधन की शुरुवात की फिर वहा उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि गांधी जी का कहना था कि भारत गांव में बसता है ये मल्टी स्किल सेंटर प्रदेश का प्रथम ऐसी परियोजना है जिससे सीधे हमारी माता-बहनो को रोजगार मिलेगा पहले चूड़ियां फिरोजाबाद से आती थी अब गनियारी की दीदियों द्वारा बनाया गया ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

चूड़ी सबकी कलाई में देखने को मिलेगी पहले एलईडी ब्लफ बाहर से आता था अब यही बन रहा है अन्य इट से घर बनाने पर दीमक लगता है लेकिन फ्लाई ऐश ब्रिक्स से घर बनाने पर इन समस्याओ से छुटकारा मिलता है।

मुख्यमंत्री जी…. हरेली त्यौहार पर गेंड़ी बांटेंगे क्या ….? अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर पूछा…! तो सोशल मीडिया पर मिली यह प्रतिक्रिया

श्री बघेल ने इस दौरान जिला सीईओ रितेश अग्रवाल,एपीओ, जनपद सीईओ तखतपुर हिंमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।आभार प्रदर्शन तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर ने किया।

आशिष सिंह अटल श्रीवास्तव शैलेस पाण्डेय जितेन्द्र पाण्डेय जगजीत सिंह मक्कड़ भारती माली चीका बाजपेयी घनश्याम शिवहरे बड्डु गुप्ता अशरफ वनक टेकचंद कारड़ा राजेश देवांगन सुनील‌ शुक्ला मंजीत सिंह आतमजीत सिंह राजवीर हूरा शिव बालक कौशिक गरीबा यादव मोहित राजपुत ज्ञान सिंह संदीप खाण्डेय मुकिम‌अंसारी बिहारी देवांगन कैलाश देवांगन अवधेश शुक्ला पुष्पा श्रीवास सुरेश ठाकुर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close