CM भूपेश बघेल बोले – गेंड़ियों के लिए बजट का सवाल करना विपक्ष की राजनीति का हल्कापन

Shri Mi

रायपुर।हरेली के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छठ, कर्मा, विश्व आदिवासी दिवस जैसे पारंपरिक त्योहार पर छुट्टी की घोषणा की है। इस फैसले की पूरे प्रदेश भर में तारीफ हो रही है। कई संगठनों ने मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस फैसले के लिए अभार जताया है। जिन त्योहारों की छुट्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है, उनमें हरेली पहला त्योहार है, जिसकी छुट्टी हो रही है।हरेली की छुट्टी और गौठान पे खर्च को लेकर विपक्ष के सवाल पर सीएम ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही , लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब हम इसे देश में पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं तो ये सवाल कर रहे हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सीएम ने कहा कि हमने हरेली पर छुट्टी घोषित की है, जिससे प्रदेश के लोग गौरवान्वित हो रहे हैं। वे स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेडियों के लिए बजट का सवाल करना विपक्ष की राजनीति का हल्कापन है। पूर्व सीएम रमन सिंह के गौठानों के लिए पैसा कहां से आएगा बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में गौठान बन कर तैयार हो रहे है। इसके लिए संगवारी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close