यास्मीन सिंह की संविदा नियु्क्ति मामले में जांच शुरू,शिकायतकर्ता यास्मीन सिंह के खिलाफ हुई शिकायत मामले में देंगे जवाब

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी(Vikas Tiwari) को प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले ने तत्कालीन संचालक यास्मीन सिंह(Yasmin Singh) के खिलाफ प्रचार-प्रसार एवं क्षमता वर्धन के संविदा नियुक्ति के विरुद्ध शिकायत के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. विकास को 7 अगस्त को 12 बजे मंत्रालय में पेश होना होगा.सीजीवालडॉटकॉम के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्य सचिव रहे अमन सिंह के पत्नी यास्मीन सिंह की नियम विरूद्ध संविदा नियुक्ति एवं संपत्ति की जाँच के लिए मई में शिकायत की थी. जिसके बाद शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को मंत्रालय बुलवाया है.

यह भी पढ़े-कार्रवाई:संभागायुक्त ने रोकी 125 प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धि,ये है वजह

यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति एवं संपत्ति की जाँच हेतु शिकायत मई माह में की गयी थी, जिसके बाद शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को बुलाया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया है कि उनके पास दस्तावेज हैें और जो शिकायत उन्होंने की है, वो बिल्कुल सही है। वो इस मामले में कमेटी के सामने अपना पूरा साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close