UP : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एसएसपी को किया सस्पेंड, यह थी वजह…

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी एन. कोलांची को निलंबित कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि कोलांची को जिले में स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) की तैनाती में अनियमितताओं का दोषी पाया गया, जिस कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले की समीक्षा बैठक में अनियमितता पाई गई और मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया. अवस्थी ने कहा, “एक ही पुलिस स्टेशन में एक सप्ताह में दो एसएचओ तैनात किए गए और एक अन्य एसएचओ का 33 दिनों के बाद ही स्थानांतरण कर दिया गया.”

यह भी पढे-शिक्षा विभाग में बीईओ और सहायक संचालक के बरसों से खाली पदों पर पोस्टिंग

इसी बीच, चंदौली के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को कोलांची के स्थान पर तैनात कर दिया गया है, वहीं हेमंत कुटियाल चंदौली के नए एसपी होंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close