देवरी खुर्द की बदहाल सड़क की मरम्मत शीघ्र होगी, अटल श्रीवास्तव की पहल पर उपसरपंच ब्रह्मदेव सिंह की भूख-हड़ताल समाप्त

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हाईस्कुल सडक की बदहाल सड़क के शीघ्र निर्माण कार्य हेतु ग्राम के ही उप-सरपंच ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर विगत 19 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए आन्दोलन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अभय नारायण राय काग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव से भेंट कर सड़क निर्माण के विषय में आवेदन करने का अनुरोध किया फलस्वरूप अटल श्रीवास्तव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम देवेन्द्र पटेल को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात एसडीएम ने विषय की गंभीरता को समझते हुए नायब तहसीलदार राजकुमार साहु व एस.एन. मिश्रा मुख्य कार्यपालन अभियंता बिल्हा की एक टीम गठित कर सड़क की जर्जर स्थिति का मौके पर निरिक्षण कर उचित निराकरण करने का आदेश दिया। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

भूख हड़ताल मंच पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा आन्दोलन के प्रतिनिधि मंडल के साथ सड़क की बदहाल स्थिति का निरीक्षण कर शीघ्र ही सड़क मरम्मत का आदेश पंचायत को दिया गया ताकि वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों को कुछ राहत पहुचाई जा सके साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने यह भी आश्वाशन दिया कि एक महीने के भीतर प्रस्ताव स्वीकृत करवाकर हाई स्कूल सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। भूख हड़ताल के समापन के अवसर पर अभय नारायण ने अपने संबोधन में इस ग्राम्य हितैषी भूख हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया साथ ही भविष्य में किसी भी जनहित से जुड़े आन्दोलन में अपने पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

Railway:मुंबई में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित,कई गाड़ियां रहेंगी रद्द, इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

ठोस कार्यवाही और उचित आश्वासन के बाद अभय नारायण जी द्वारा ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर को जूस पिलाकर 19 दिनों के इस भूख हड़ताल का समापन किया गया। भूख हड़ताल के समापन के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सुभाष परते, जोहन प्रसाद पूर्व जनपद सदस्य, पंकज परते,लक्ष्मण मानिकपुरी,रितेश नायक, सुभाष जायसवाल, धीरज झा, निक्की, रिंकू, शायक, अवधेश, मिथलेश, इन्द्रजीत,शुभम, रोहन, अनुराग, राजा शर्मा, सन्नी, दीपक, कमोल, चन्दन, टिंकू शर्मा, लोकेश राव, पंकज सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। भूख हड़ताल में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज सेवी संस्था सेकंड इन्निंग्स क्रिकेट क्लब के संचालक रवि बरगाह, राजेश शेंडे, विक्की यादव, महेश सोनी व् एस.आर.टाटा ने भी भूख हड़ताल के मंच से अपना संबोधन दिया और ऐसे प्रयासों की जमकर सराहना की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close