पीसीसी चीफ मोहन मरकाम-केबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मिला फेडरेशन,MP की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नती वेतनमान देने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
डोंगरीपाली/रायगढ़-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश सहसचिव संकीर्तन नंद के नेतृत्व में प्रदेश संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मिला.
चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम को मुख्यमंत्री के नाम अपनी चार सूत्रीय मांग, वर्ष बंधन समाप्त कर 2 वर्ष के बाद सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन, क्रमोन्नत बेतनमान, बेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्थ करते हुए कहा कि सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किये हुये वादे को बहुत ही जल्द पूरा करेगी। वही उच्च शिक्षा मंत्री ने भी गम्भीरता पूर्वक बिचार करते हुये कहा कि आप लोगों ने बहुत ही वर्षो से जो आपकी मांग है उस पर जल्द ही निराकरण किया जाएगा। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश सहसचिव संकीर्तन नंद ने कहा कि 2 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने का वादा किया था साथ ही मध्यप्रदेश की तर्ज पर पूर्व की नियुक्ति को जोड़कर 10 वर्ष के सेवा अवधि में क्रमोन्नत बेतन मान दिया जाये। वर्ग 03 की बेतन विसंगति है जो हर महीने 10-12 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे बहुत आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने के कारण बहुत ही दर्द भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। उनकी परिस्थिति को समझते हुये उनके आश्रितों को अविलंब अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।

यह भी पढे-10 अगस्त को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, नए अध्यक्ष के नाम का हो सकता है ऐलान!

वही ज्ञापन सौपने वालो में जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, बरमकेला कार्यकारी अध्यक्ष गौरीशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close