संविलयन और अनुकम्पा नियुक्ति पर विधायक का आश्वासन, संयुक्त शिक्षक संघ ने की मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

पत्थलगांव- संयुक्त शिक्षक (एल बी/पंचायत/नगरीय निकाय) संघ का प्रतिनिधि मण्डल रामपुकार सिंह क्षेत्रीय विधायक पत्थलगाँव, केबीनेट मंत्री दर्जा छ. ग. शासन से सौजन्य भेट कर बधाई दिए साथ ही शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया.समस्याओ मे मुख्यतः शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन की जिला स्तर पर हो रही विलंब को सीघ्र निराकरण करने की मांग रखी जिस पर माननीय महोदय ने विभाग से चर्चा कर सीघ्र संविलियन कराये जाने का आस्वासन दिया।लंबित अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण विभाग को निर्देशित कर पात्रतानुसार सीघ्र अनुकंपा नियुक्ति कराये जाने का माननीय महोदय ने भरोसा संघ को दी।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

3. संघ द्वारा पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत /एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन देने की मांग रखी गई उक्त मांग पर माननीय महोदय ने मुख्यमंत्री छ. ग. शासन से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने का आस्वासन दियाआसंघ के प्रतिनिधि मण्डल में अर्जुन रत्नाकर (उप प्रांताध्यक्ष), संतोष टांडे (जशपुर जिलाध्यक्ष), कुंदन गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष), विनोद साहू (वि. ख. अध्यक्ष पत्थलगांव), हेमंत यादव (सचिव पत्थलगांव, लिली ग्रेस तिर्की, योगेश पटेल, जयनाथ पैंकरा,अक्षय कुर्रे,महेश यादव, राजकुमार बघेल, नरेन्द्र यादव सहित संघ के दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढे-क्रमोन्नति व शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर फेडरेशन की सक्रियता हुई तेज….चार सूत्रीय मांगों लेकर हुई पंचायत मंत्री से मुलाकात…

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close