अदभुत सयोंग से शिव भक्तों का उत्साह हुआ दो गुना

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-सावन का तीसरा सोमवार और नाग पंचमी आज एक साथ होने के कारण शिव भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। नाग पंचमी और सावन सोमवान का दुर्लभ संयोग कई दशकों के बाद आया है। माना जाता है कि सोववार और नाग पंचमी एक साथ आने से सोमवार का व्रत रखना और नाग पंचमी पूजा दोनों का महत्व बढ़ जाता है। ऐसे योग में भगवान शिव की उपासना करने और नागों की पूजा करने से भोलेनाथ के भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है। यह दिन पितृ दोष और काल शर्प दोष दूर करने के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। नगर के प्राचीन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने सुबह से ही जल एवं बेलपत्र सहित पूजन की सभी सामग्रियों के साथ पूजा अर्चना की इधर मध्य बाजार स्थिति हनुमान मंदिर में प्राचीन काल से चले आ रहे परंपरा के अनुसार शुभ मुहूर्त में शस्त्र एवं झंडा पूजन कर आरती उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। नगर वासियों के द्वारा शाम 5:00 बजे से शस्त्र एवं झंडा के साथ करतब ताल दिखाते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर कनहर नदी के तट पर बसें प्राचीन राम मंदिर में आयोजित अखाड़े में लोगों ने एक दूसरे को पटकनी दी। तदुपरांत श्री राम दरबार की आरती पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नन्दि को जल ग्रहण करते देख लोग हुए हैरान

आज महामाया मंदिर में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता ने उपस्थित भक्त जनों के समूह कहां की आजकल सुनने को मिल रहा है कि नंदी बाबा जल ग्रहण कर रहे हैं क्यों ना यह भी जल मिलाकर देखा जाए उपस्थित भक्तों ने जैसे ही चम्मच में जल को लेकर उनके मुंह के समक्ष लगाया वैसे ही चम्मच का सारा जल वह शोख गए इसे देख लोग हैरान हुए फिर बारी-बारी से लोग अपनी बारी का इंतजार कर नंदी बाबा को जल मिलाकर लोग काफी उत्साहित दिखे जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close