पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज का एम्स में निधन,रक्षा मंत्री राजनाथ भी एम्स पहुंचे

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Sushma Swaraj, Congress, Congress Poll, Congress Twitter, Sushma Swaraj Retweets Congress Poll,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. वो हर्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती थी. पिछले काफी दिनों से सुषमा स्वराज बीमार चल रही थी. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थी उन्होंने अपने कार्यकाल से सबको प्रभावित किया था. आपको बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं लड़ा था1970 में वो सक्रिय राजनीति में आई और पहली बार 1977 में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनीं थी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुषमा स्वराज दिसंबर 2016 से ही बिमार चल रहीं थीं उन्हें लंबे समय से डाइबिटिज है, बाद में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज की किडनी की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई. सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अभी AIIMS पहुंचे हैं.

बता दें कि सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से ही मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई थीं। उन्‍होंने विदेश मंत्री के तौर पर बड़ी भूमिकाएं निभाईं। विदेश में फंसे भारतीय लोगों के परिजनों ने कई बार उनको ट्वीट कर मदद मांगी और हर बार लोगों की मदद के लिए वह आगे आईं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close