असिस्टेंट सर्जन सस्पेंड, लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
जशपुर।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने 7 अगस्त को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति रूचि नहीं लिए जाने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्तुरा विकासखंड दुलदुला में सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत संदीप कुमार केरकेट्टा को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने केरकेट्टा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) के नियम 1966 (9) के तहत् निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री केरकेट्टा का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी निर्धारित किया गया है।इस अवधि में नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close