दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन,कलेक्टर एसपी ने दिया पुरस्कार

Shri Mi
4 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी )बच्चों के लिए आयोजित एक दिवसीय खेल-कूद,सांस्कृतिक व कलाकृति प्रतियोगिता में जिले के 80 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कलेक्टर संजीव कुमार झा पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राधिका एक्का ने विजेताओं एवं प्रतियोगिता में शामिल दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय खेल-कूद,सांस्कृति व कलाकृति का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बलरामपुर के 22,रामचन्द्रपुर के 16,कुसमी के 14,शंकरगढ़ के 11,राजपुर के 11 एवं वाड्रफनगर के 06 विभिन्न रूप से दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विभन्न वर्ग के अलग-अलग दिव्यांग बच्चों हेतु दौड़,चित्रकला, एकल नृत्य, गेंद फेकना,जलेबी दौड़,सामान्य ज्ञान, मेंहदी,ट्रायसायकल दौड़ का आयोजन किया गया।

जिस में श्रवण बाधित वर्ग 30 मीटर दौड़ में माध्यमिक शाला देवगई के जगदीश प्रथम, प्राथमिक शाला भनौरा रोशन द्वितीय, प्राथमिक शाला अमरपुर के सुदरू तृतीय स्थान,चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला देवगई के जगदीश प्रथम,हाई स्कूल करमडीहा ब के अनिल कुमार द्वितीय, हाईस्कूल आरा के जीतन दास तृतीय, 30 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में हाईस्कूल करमडीहा ब के अनिल कुमार प्रथम,प्राथमिक शाला शंकरगढ़ के नरेश द्वितीय,हाईस्कूल आरा के जीतन दास तृतीय तथा एकल नृत्य वर्ग में हाईस्कूल आरा जीतन दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मानसिक मंदता वर्ग गेंद फेकना में प्राथमिक शाला जमड़ी के अमित प्रथम, प्राथमिक शाला भेण्डारी के बादल द्वितीय, प्राथमिक शाला भाथुपारा के निरंजन तृतीय, जलेबी दौड़ में प्राथमिक शाला महराजगंज के संतोष प्रथम,प्राथमिक शाला जमड़ी के अमित द्वितीय,प्राथमिक शाला पतरातू के विकास कुशवाहा तृतीय स्थान प्राप्त की।

दृष्टिबाधित वर्ग में मटका फोड़ प्रतियोगिता में हाईस्कूल गाजर की रीना प्रथम,माध्यमिक शाला मलारपारा के रंजीत द्वितीय,हाईस्कूल गाजर के दशरथ तृतीय,20 मीटर दौड़ में माध्यमिक शाला कुन्दी के आकाश कुमार प्रथम, माध्यमिक शाला मितगई की रेशमा द्वितीय, माध्यमिक शाला अमरपुर उतईल तृतीय स्थान प्राप्त की।

इसी प्रकार 30 मीटर दौड़ में सरस्वती शिशु मंदिर शंकरगढ़ के मंटु प्रजापति प्रथम, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर की सुशीला द्वितीय, हाईस्कूल वाड्रफनगर के रामाकांत तृतीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर के कु. रीना प्रथम, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गाजर के दशरथ द्वितीय,माध्यमिक शाला मलारपारा के रंजीत तृतीय,एकल गायन प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला मलार पारा के रंजीत प्रथम,प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर की रीना द्वितीय स्थान प्राप्त की।

अस्थि बाधित वर्ग के मेहंदी प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला जामवंतपुर की अंजली जासवाल प्रथम,कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर की सुशीला द्वितीय,केजीवीव्ही सेमरा की शिवकुमारी यादव तृतीय,चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला आरा के पारस रवि प्रथम, प्राथमिक शाला चनान टोला के अवधेश द्वितीय,प्राथमिक शाला मलारपारा के रविशंकर तृतीय,ट्रायसायकल प्रतियोगिता में केजीबीव्ही सेमरा के नंदनी प्रथम,कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरापमुर की खुशबू किरण द्वितीय एवं प्राथमिक शाला सिहार के ब्रजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त की। इस अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज गुप्ता,नगर पालिका बलरामपुर के पार्षद श्री हर्षवर्धन सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक चन्द्रमा यादव,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जय गोविन्द तिवारी,जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता, सहायक परियाजना समन्वयक बसंत सिंह, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विमल दुबे,समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती सहनाज अली सहित जिले के सभी विकास खण्ड के बी.आर.पी. एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close