8 आईएएस और 10 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Election Commission Taken Strict Action On Up Cm Yogi Adityanath And Bsp Leader Mayawati,,Yogi Adityanath, Subodh Kumar Singh, Cow Slaughter Bulandshahr, Bulandshahr Violence, Bulandshahr,लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 10 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सोनभद्र के डीएम रहे अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है. सोनभद्र नरसंहार मामले में अंकित कुमार अग्रवाल को डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया था. आईएएस अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास को विशेष सचिव एपीसी, वेंकटेश्वर लू को डीजी प्रशासन, प्रबंधन अकादमी, रविंद्र नायक को डीजी ग्राम्य विकास संस्थान, राजेंद्र सिंह सेकेंड को विशेष सचिव कृषि उत्पाद बनाया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि अरविंद कुमार सिंह को निदेशक कृषि विपणन, नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को विशेष सचिव कृषि उत्पाद, अजय यादव को निदेशक राज्य पोषण मिशन, प्रबंधन निदेशक भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त प्रभार और अंकित अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं सीनियर पीसीएस अधिकारी एमपी सिंह को एडीएम औरैया नियुक्त किया गया है. देंवेद्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त सहारनपुर, अनिल कुमार सिंह को संयुक्त आवास आयुक्त, गरिमा यादव को सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, अर्चना गहरवार को सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, हरीश चंद्र को स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद, अल्का वर्मा को संयुक्त सचिव नगर विकास, रवींद्र पाल सिंह को विशेष सचिव नगर विकास और राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को सचिव विकास प्राधिकरण आगरा बनाया गया है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close