शिक्षकों ने कहा-नही मिल रहा वेतन,अभी भी शिफ्टिंग का इंतजार,14 हजार से अधिक मास्टर परेशान

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जुलाई 2019 में 08 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पं/ननि संवर्ग के आईडी जनरेट कर व प्रान नम्बर में डीडीओ व डीटीओ चेंज करने हेतु प्रान शिफ्टिंग का काम अब तक नही कर पाने के कारण जुलाई माह का वेतन भुगतान नही हुआ है, अतः प्रान शिफ्टिंग का काम बल्क में शीघ्र पूर्ण करके वेतन ट्रेजरी में प्रस्तुत करके भुगतान सुनिश्चित किया जावे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जुलाई 2019 में पंचायत व ननि के लगभग 14500 शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया गया है, उन्हें शीघ्र सातवां वेतनमान का निर्धारण करते हुए वेतन भुगतान किया जावे, ज्ञात हो वर्तमान में संविलियन किये जाने के बाद अब तक वेतन नही मिलने से संविलियित शिक्षक संवर्ग को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियो से पूर्व में भी 5 अगस्त तक वेतन भुगतान की मांग की गई थी, किन्तु विभाग वेतन देने में असमर्थ हुआ है।

ज्ञात हो कि 14500 शिक्षकों का एल पी सी जनपद सीईओ द्वारा जारी कर दिया गया है, अब उनका वेतन शिक्षा विभाग के सम्बंधित डीडीओ बीईओ व प्राचार्य ही ट्रेजरी से गैर आयोजना मद से आहरण कर भुगतान करेंगे।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान ने प्रमुख सचिव शिक्षा व संचालक शिक्षा से मांग किया है कि वे सभी शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र वेतन देने कड़ा निर्देश जारी करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close