चार सौ से अधिक शिक्षाकर्मियों का संविलयन आदेश जारी, व्याख्याता LB को प्रभारी प्राचार्य पद पर DDO पावर, संघ ने की थी पहल

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। छ ग प न नि शिक्षक संघ के प्रयास से आज आठ साल की सेवावधि पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के 440 शिक्षको का शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन आदेश डी ई ओ कार्यालय से जारी कर दिया गया। वही 3 एल बी संवर्ग के व्यख्याताओ को प्रभारी प्राचार्य के रूप में डी डी ओ वित्तिय अधिकार भी प्रदान किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बस्तर जिले में 1 जुलाई 2019 की स्थित में चालू सत्र में 440 शिक्षको का संविलियन हुआ है। जिसमे से शिक्षक पंचायत (ई) 02, शिक्षक पंचायत (टी) 92, शिक्षक नगरीय निकाय (टी) 01, सहायक शिक्षक पंचायत (ई) 27, व सहायक शिक्षक विज्ञान पंचायत (टी) 07 व सहायक शिक्षक पंचायत (टी) 311 कुल 440 शिक्षक शामिल है। इन समस्त शिक्षको का संविलियन आदेश डी ई ओ कार्यालय , जगदलपुर से जारी कर दिया गया है।

विदित हो कि गत दिनों छ ग पं न नि शिक्षके संघ जिला बस्तर के द्वारा अधिकारियों से मिल शिक्षको की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द संविलियन आदेश प्रसारित करने का निवेदन किया गया था। साथ ही गत 5 अगस्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसके परिपेक्ष में आज संविलियन आदेश जारी हुआ है।

साथ ही बस्तर जिले में एल बी संवर्ग के कार्यरत तीन व्यख्याताओ को प्रभारी प्राचार्य के रूप में डी डी ओ वित्तीय अधिकार प्रदान किया है। जिसमे कैलाश धुर्वे शा हाई स्कूल तारापुर (बकावंड), राजेन्द्र नेताम, शा हाई स्कूल ढोढरेपाल,(दरभा ) व सोनसिंग बघेल, शा हाई स्कूल जैतगिरी (बकावंड) शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close