शिक्षाकर्मियों की समस्याओ का होगा निराकरण,संघ की पहल पर अपर कलेक्टर ने दिये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ़ के प्रतिनिधिनमण्डल ने जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु दिया था ज्ञापन।अवगत हो कि 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 ज़िला रायगढ़ के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ल के मार्गदर्शन में व शैलेन्द्र मिश्रा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, राजकमल पटेल विख अध्यक्ष रायगढ के अगुवाई में संघ के प्रतिनिधिनमण्डल द्वारा वेतन भुगतान, कार्मिक संपदा, सेवा पुस्तिका सत्यापन व संधारण सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर रायगढ़ को शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपर कलेक्टर ने प्रतिनधिमण्डल के साथ समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को दूरभाष द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर अवगत कराने का निर्देश जारी किया।

यह भी पढे-पाकिस्‍तान में घुसकर दुश्‍मन एयरक्राफ्ट को मार गिराने वाले जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र

जिस पर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने तुरन्त 13 अगस्त को ही सभी विख शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों को संघ द्वारा कलेक्टर को दिये ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के निदान हेतु आदेश जारी किया।

तथा निर्देश दिया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु योग्य व्यक्तियों व सिस्टम का व्यवस्था कर समाधान करें व इस कार्यालय को अवगत करायें।संघ ने अपर कलेक्टर व ज़िला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित कीया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close